मधुबनी.
महिला सशक्तीकरण के लिए मधुबनी में 17 अप्रैल से महिला संवाद कार्यक्रम शुरू होगा. इसकी तैयारी जीविका ने तेज कर दी है. इसी क्रम में महिला संवाद कार्यक्रम सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन टाउन हॉल में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मो. वसीम अंसारी, मानव संसाधन प्रबंधक पूनम कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. सभी प्रखंड के चिह्नित पंचायत के ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. डीएम ने कहा कि मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में जीविका दीदी एवं अन्य दीदी और आम नागरिक भाग लेंगे. कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी जाएगी. जिससे आम नागरिकों को जानकारी हो सके. उन्होंने कहा कि एमआअएस में गतिविधियों की एंट्री, महिलाओं के लिए सुव्यवस्था, लाभार्थियों का चयन और पंचायत व ग्राम संगठन स्तर पर समस्याओं व अपेक्षाओं का दस्तावेजीकरण जैसे बिंदुओं पर काम किया जा रहा है. डीपीएम मो. वसीम अंसारी ने कहा कि महिला संवाद का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं से जुड़ी योजनाओं, कार्यों और बदलावों पर चर्चा करना है. साथ ही, सरकार की नीतियों में महिलाओं की आकांक्षाओं को शामिल करना भी इसका मकसद है. सभी ग्रामीण महिलाओं को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मानव संसाधन प्रबंधक ने कहा कि यह कार्यक्रम जीविका द्वारा 75 दिनों तक सभी ग्राम संगठनों में चलेगा. इस दौरान कैडर को लाभान्वित महिलाओं से फीडबैक लेने, फॉर्मेट भरने और एप पर अपलोड करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई है. उन्हें सरकार की योजनाओं की पूरी जानकारी दी जाएगी. यह पहल खासकर उन ग्रामीण महिलाओं के लिए फायदेमंद होगी, जो अब तक योजनाओं के लाभ से वंचित रही हैं. कार्यक्रम में जिले के सभी विषयगत प्रबंधक एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक सहित सभी जीविका कर्मी उपस्थित रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है