14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता विषय पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार ग्राम विकास युवा ट्रस्ट एवं जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन अलायंस के तत्वावधान में जागरूकता, समर्थन, सहायता और कार्रवाई आशा विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम बुघवार को आयोजित हुई.

मधुबनी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ग्राम विकास युवा ट्रस्ट एवं जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन अलायंस के तत्वावधान में जागरूकता, समर्थन, सहायता और कार्रवाई आशा विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम बुघवार को आयोजित हुई. कार्यक्रम की शुरूआत प्राधिकार सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संदीप चैतन्य, संस्था के प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह, पैनल अधिवक्ता मिथिलेश झा सहित अन्य ने किया. प्राधिकार सचिव ने कहा कि बाल विवाह पर हमें समाज स्तर पर जागरूकता फैलाना है. जिससे बाल विवाह ना हो सके. वैसे परिवार या बच्चों को स्पोर्ट कर उन्हें बाल विवाह प्रतिषोध अधिनियम के बारे में बताते हुए उनको सहायता प्रदान कर उन्हें इससे निकलने का प्रयास करें. बाल विवाह निषेध पदाधिकारी या जिला विधिक सेवा प्राधिकार को सूचना दें. साथ ही प्राधिकार सचिव ने बाल विवाह के मुद्दे पर न्यायालय के मजिस्ट्रेट के माध्यम से रोकने के आदेश के बारे में भी जानकारी दी. वहीं, नरेंद्र सिंह ने आशा कार्यक्रम के अंतर्गत बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी के मुद्दे पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने कहा कि अगर आप सभी को इस तरह की कोई भी घटना हो या सुनने को मिले तो अविलंब संस्था के कार्यकर्ताओं से संपर्क करने को कहा. कार्यक्रम में सुशांत चक्रवर्ती, संस्था के अभिषेक चंद्रा, संतोष कुमार, जूही सिंह, चंचल कुमारी, तारानंद ठाकुर, रानी कुमारी, रूपम झा, उमेश कुमार, रामउदगार महतो, शंभु साह, चांदनी कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel