घोघरडीहा. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में नाम जोड़ने के लिए सर्वे का कार्य चल रहा है. पीएम आवास योजना की सूची में नाम जुड़वाने के लिए होड़ मची है. जिसका लाभ सर्वेयर से लेकर जनप्रतिनिधि और गांव के छुटभैये नेता भी उठा रहे हैं. अब इस सूची में एक शिक्षक का नाम भी जुड़ गया है. मंगलवार को केवटना पंचायत के द्वारम गांव की किसनी देवी ने बीडीओ को आवेदन देकर गांव के रघुवीर दास व शिक्षक मो. अली हसन पर पांच हजार रुपये लेने का आरोप लगायी है. पीड़िता किसनी देवी ने आवेदन में बताया है कि शिक्षक फूल हसन और रघुबीर दास घर आए. आवास योजना में लाभ दिलाने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की. मेरे पास रुपये नहीं थे, तो अपनी बेटी से कर्ज लेकर पांच हजार रुपये दिये. इसके बाद बताया गया कि नाम जुड़ गया है, फिर आकर बताया कि नाम में लाल कलम लग गया है. बीडीओ धीरेंद्र कुमार धीरज ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए है. दोषी पाए जाने पर बिचौलिये पर प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी. इधर आरोपित शिक्षक ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए इसे साजिश के तहत फसाने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है