झंझारपुर. अनुमंडीय व्यवहार न्यायालय में इंटरर्नल कंप्लेन कमिटी का गठन किया गया है. कमिटी के अध्यक्ष एडीजे तृतीय अनिल कुमार राम बनाए गए है. व्यवहार न्यायालय के मुंसिफ सुमित कुमार, अधिवक्ता रितु कुमारी एवं व्यवहार न्यायालय के परिचारी वीणा मूर्मु को सदस्य बनाया गया है. इस मामले में फाइलिंग के लिए व्यवहार न्यायालय के सहायक कृष्ण कांत कुलकर्णी को कस्टोडियन बनाया गया है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश एवं उच्चतम न्यायालय द्वारा विशाखा एण्ड अदरस भरसेज स्टेट ऑफ राजस्थान में दिये गये निर्णय के आलोक में इंटरर्नल कंपलेंट कमिटी का गठन किया गया है. यह कमिटी व्यवहार न्यायालय झंझारपुर के अंतर्गत लैंगिक प्रताड़ना से संबंधित मामलो की सुनवाई करेगी. तीन महीने पर या आवश्यकता पड़ने पर बीच में यह कमिटी बैठक करेगी. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को बैठक की रिपोर्टिंग करेगी. इस कमिटी के गठन के बाद व्यवहार न्यायालय झंझारपुर के कर्मियों एवं विद्वान अधिवक्ता लैंगिक प्रताड़ना से संबंधित मामलो को इंटरर्नल कंपलेंट कमिटी के समक्ष रख सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

