मधुबनी. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय में जनता दरबार लगा परिवादियों से उनकी शिकायतें सुनी. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित निबटारे का निर्देश दिया. शुक्रवार को कुल 63 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले. डीएलएड छात्र संजीव कुमार साह ने जननायक कर्पूरी ठाकुर अति पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास मधुबनी में नामांकन करवाने से संबंधित आवेदन दिया. बहुअरवा पंचायत धनौजा वार्ड 8 के दरो देवी ने नल जल योजना में अनुरक्षक (नलकूप संचालक) के पद पर बहाल करने से संबंधित आवेदन दिया. बेनीपट्ठी के निवासी गणेश कुमार यादव ने शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया. विजय कुमार यादव ने मधेपुर के ग्राम पंचायत राज सुंदर विराजीत मे ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के लिए स्वच्छता पर्यवेक्षक के पद पर मनमानी तरीके से चयन से संबंधित शिकायत की. परौल गांव के वार्ड 5 थाना अरेर जिला मधुबनी के सिंहेश्वर सदाय ने महादलित बस्ती में रास्ता बनवाने से संबंधित आवेदन दिया. .प्रिया गुप्ता महिला पर्यवेक्षिका बाल विकास परियोजना लदनियां ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में खराब प्रदर्शन के कारण अवरूद मानदेय को विमुक्त करने से संबंधित आवेदन दिया. जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता, राजेश कुमार एवं आपदा के अपर समाहर्ता संतोष कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है