17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : नशा मुक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अररिया संग्राम स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के तत्वावधान में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

झंझारपुर. अररिया संग्राम स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के तत्वावधान में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ शंभु कांत झा के नेतृत्व में एवं कार्यक्रम का समन्वय नोडल ऑफिसर कुमारी शाम्भवी के कुशल संचालन में कार्यक्रम हुआ. जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. श्रवण कुमार भी मौजूद थे. उन्होंने छात्रों को नशा करने के खतरों और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर बेहद सारगर्भित एवं जागरूकता पूर्ण व्याख्यान दिया. प्राचार्य शंभु कांत झा ने छात्रों और प्राध्यापकों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की. उन्होंने संस्थान की प्रतिबद्धता दोहराई. कहा कि यहां शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. कार्यक्रम समन्वयक कुमारी शांभी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य कोई विलासिता नहीं, बल्कि संतुलित और सफल जीवन के लिए आवश्यकता है. जागरूकता परिवर्तन की पहली सीढ़ी है और आज के युवाओं को शिक्षित करके हम एक स्वस्थ भविष्य की नींव रख रहे हैं. प्रो. तशगीर एहसान, प्रो. आशीष कुमार झा, प्रो. संजना रंजन साह, प्रो. दिव्या शानू, प्रो. अंकिता कुमारी सिंदुरिया, प्रो. गौरव कुमार सिन्हा, प्रो. प्रभाकर कुमार झा, प्रो. सुमन कुमार, प्रो. भरत भूषण गुप्ता ने छात्रों को नशे से दूर रहने और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel