हरलाखी. प्रखंड की सोनई पंचायत अंतर्गत भाला बैंगरा गांव स्थित हरिजन टोल में आवास योजना के लिए शिविर लगाया गया. शिविर में बीडीओ रवि शंकर पटेल एवं आवास पर्यवेक्षक हरेंद्र ठाकुर ने तकरीबन दो दर्जन उचित लाभुकों का प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने का प्रक्रिया पूरी की. बीते शुक्रवार को भाला बैंगरा गांव के दर्जनों लोगों ने आवास सहायक के विरुद्ध प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. जिसको लेकर मामले का संज्ञान लेते हुए बीडीओ ने स्वयं पहुंच केंप लगाकर लोगों की समस्याओं को दूर किया. बीडीओ ने कहा कि अधिकांश लोगों को पूर्व में आवास योजना का लाभ मिल चुका है. शेष लोगों का नाम जोड़ने का प्रक्रिया की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

