झंझारपुर. भैरवस्थान थाना पर एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में डीजे और अश्लील गाने पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए. एसडीपीओ ने कहा कि जन्माष्टमी के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने पर रोक लगायी गयी है. एसडीपीओ ने सभी नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. एसडीपीओ ने लोगों से अफवाहों से बचने और किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने का अनुरोध किया. संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए. बैठक में थाना प्रभारी शुभम शर्मा, भास्कर चौधरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

