खजौली. ईद पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवि एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों को शांतिपूर्ण तरीका से पर्व मनाने की अपील की गई. कहा कि निर्धारित समय पर नवाज अदा करेंगे. पर्व के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वाले असमाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई होगी. मौके पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह, पीएसआई निधि कुमारी, कन्हौली मुखिया अर्जुन सिंह, चंद्रडीह मुखिया जयप्रकाश मंडल पूर्व जिप सदस्य वीरेंद्र प्रसाद यादव, सरपंच रामानंद ठाकुर, मिथिलेश कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है