फुलपरास. थाना क्षेत्र के बहुअरबा निवासी बद्री यादव हत्या कांड में पुलिस ने गुरुवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के बैरबोना निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि जांच में वह आरोपी पाया गया. बीते 8 जुलाई को बहुअरबा निवासी बद्री यादव को बदमाशों ने घर से उठाकर तीन किलोमीटर दूर सुग्गापट्टी से पश्चिम गेहूंमा नदी किनारे ले जाकर गोली मारकर हत्या कर फेंक दिया था. घटना के बाद मृतक बद्री यादव के बड़े पुत्र रामप्रवेश यादव ने आठ लोगों को नामजद व 10 अज्ञात कर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हत्या कांड में पुलिस ने एक महिला व एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

