जयनगर. भारत – नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के निर्देशानुसार उप कमांडेंट विवेक ओझा के नेतृत्व में बेतौंहा बीओपी प्रभारी उप निरीक्षक विद्यासागर की अगुआई में सात जवानों ने ग्राम बेतौंहा, पोस्ट बेला निवासी धनेश्वर दास को 239.71 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा. बेतौंहा बीओपी प्रभारी उप निरीक्षक विद्यासागर ने बताया कि 239.71 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार युवक को अग्रिम कार्रवाई के लिए जयनगर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ब्राउन शुगर को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए नारकोटिक्स एंड ड्रग्स कंट्रोल विभाग को सौंप दिया जाएगा. एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि खुली सीमा का लाभ उठाकर अंतरराष्ट्रीय गिरोह देश की आर्थिक स्थिति को कमजोर करने के साथ बॉर्डर इलाके के गरीब एवं बेरोजगार युवकों को कुछ रुपये का लालच देकर अपने मादक पदार्थ को कहीं भी भेज पाने में सफल हो जाते हैं. उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि तस्कर स्तंभ के रास्ते चोरी से भारत के सीमा में प्रवेश कर नेपाल से लाये इस मादक पदार्थों को बिहार समेत भारत के अन्य जगहों पर पहुंचाने का काम करता हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

