मधुबनी. जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल में लक्ष्य व एनक्यूएएस का निर्णय लिया है. इसे लेकर शुक्रवार को मॉडल अस्पताल में में ग्रेड ए नर्स एवं एएनएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद एवं पिरामल के महेंद्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले से 50 प्रतिशत स्वास्थ्य संस्थानों को एनक्यूएएस से प्रमाणीकृत करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए चल रहे प्रयासों को भारत सरकार द्वारा निरंतर अवलोकन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्रों के एनक्यूएएस प्रमाणीकरण से प्राथमिक स्तर पर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा. गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं भी बढेंगी. स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के लिए मिलने वाली सुविधाओं से स्थानीय लोगों का विश्वास स्वास्थ्य सुविधाओं पर बढ़ेगा. स्वास्थ्य संस्थान को एनक्यूएएस का प्रमाणीकरण पर वहां मिलने वाली 12 तरह की सेवाओं पर दिखता है. इससे “की इंडिकेटर परफोरमेंस” में बढ़ोतरी होगी. एएनसी,टीकाकरण,ओपीडी, परिवार नियोजन, आउटरीच में होने वाली एक्टिविटी का विस्तार होगा. केंद्र पर इंफ्रा का विकास होगा. जिसका सीधा असर वहां के स्वास्थ्य सुविधाओं का पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

