लखनौर. भारतीय जनता पार्टी की लखनौर दक्षिण मंडल के अध्यक्ष ललन कांत मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा देश की सेना के सम्मान में आयोजित की गयी, जिसमें क्षेत्र के अनेक भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए. तिरंगा यात्रा में हेमंत झा, संजय राय, फुलदेव यादव, राम लखन साव, अशोक ठाकुर, राहुल मुखिया, श्रवण राय, राकेश मुखिया, वरुण ठाकुर एवं हीरा चौपाल सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए. इस अवसर पर वक्ताओं ने भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान एवं देशभक्ति को नमन करते हुए युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया. तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे से वातावरण गूंज उठा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है