बाबूबरही . प्रखंड क्षेत्र के कई दुकानों एवं गैरेजों में सोमवार को प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में धावा दल द्वारा अभियान चलाया गया. मिली जानकारी अनुसार इस क्रम में बाबूबरही बस स्टैंड स्थित जब्बार मोटरसाइकिल गैरेज से एक किशोर को मुक्त कराकर धावा दल अपने साथ मधुबनी ले गई. इसे मुख्यमंत्री राहत कोष से बच्चों के पोषण के लिए तकरीबन 25 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे. इसके पश्चात नियमानुसार अन्य लाभ भी दिए जाएंगे. बताया गया कि बच्चे यदि स्कूल में नामांकित है तो विद्यालय भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. अगर विद्यालय में बच्चे का नाम नामांकित नहीं है तो इनका नामांकन कराया जाएगा. इधर गैरेज संचालक के विरुद्ध सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. धावा दल में खुटौना एलईओ बसंत कुमार, राजनगर अनूप कुमार, सर्वो प्रयास संस्था की सदस्या रत्ना कुमारी, ग्राम विकास युवा की सदस्या चंचल कुमारी तथा पुलिस लाइन मधुबनी से पुलिस बल शामिल थे. बताया गया कि विमुक्त किशोर को तत्काल बाल सुधार गृह भेजा जाएगा. सत्यापन उपरांत इनके माता-पिता को सुपूर्द कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

