मधुबनी.
लौकहा बॉर्डर से एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति के पास पाकिस्तान की नागरिकता, नेपाल की नागरिकता और भारतीय नागरिकता का प्रमाण मिला है. जिसकी पहचान जलाल अहमद के रूप में हुई है. जलाल मूल रूप से कानपुर का रहनेवाला है. जहां उसकी चमड़े की फैक्ट्री है. जलाल से एनआइए सहित अन्य सुरक्षा एजेंसी पूछताछ कर रही है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी. सूत्रों के अनुसार जलाल लगातार पाकिस्तान आ जा रहा था, जहां बीते दिनों दिल्ली एयरपोर्ट पर ही सुरक्षा एजेंसी के नजर में आया था. जलाल से लगातार पूछताछ की जा रही हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

