बिस्फी. आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के कार्ड के लिए प्रखंड में विशेष अभियान का संचालन किया जा रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान वय योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कार्ड बनाया जायेगा. साथ ही अन्य पात्र लाभार्थियों का भी कार्ड बनाया जाएगा. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अब्दुल बासित ने बताया कि लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी कार्ड बनवा सकते हैं. आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. जिसका उद्देश्य गरीब और वंचित परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करना है. सभी पंचायत में बुधवार और शनिवार को भी विशेष अभियान के तहत पात्र को कार्ड बनाया जाएगा. राशन कार्ड है तो उसके परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान भारत के तहत लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की सूची में अगर किसी का नाम नहीं होगा तो उसे राशन कार्ड धारकों को सीएम आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

