खुटौना. भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने हर घर तिरंगा यात्रा निकाला. यह यात्रा प्रखंड मुख्यालय से प्रारंभ होकर खुटौना, लौकहा, ललमनियां, बरैल चौक, कुसमार तथा एकहत्था होते हुए फुलपरास की ओर गया. यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि यह यात्रा देश के लिए समर्पित भाव को दर्शाता है. इससे देश के लोगों के मन में सम्मान व तिरंगा झंडा को सर्वोच्च स्थान देने का प्रयास है. यात्रा का सही मायने भारत के सभी नागरिक एक ही झंडे के नीचे रहने को दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

