सकरी.
पंडौल प्रखंड क्षेत्र के संकोर्थ डिहबार बाबा स्थान में सनातन सेवा संघ के तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया. इससे पूर्व 251 कन्याओं ने कलशयात्रा निकाली. शोभा यात्रा डिहबार स्थान से पुरानी कमला नदी बाला घाट से जल लेकर कई गावों का भ्रमण करते हुए डिहबार स्थान पहुंची. समिति के अध्यक्ष चंद्रानंद झा ने बताया वृंदावन व मध्य प्रदेश से पधारे व्यासों द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रवण कराया जायेगा. जिसमें मुख्य रूप से आचार्य पंडित विकास आनंद शास्त्री एलिया महाराज 10 से15 अप्रैल तक शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक कथा श्रवण कराएंगे. पूर्ण आहुति, हरी कीर्तन अष्टयाम व कन्या भोज के साथ समापन होगा. पंडित आनंद विकास शास्त्री ने बताया कि पहली बार मिथिला नगरी में आने का सौभाग्य ठाकुर जी के कृपा से मिली है. इस माटी में कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन में सभी भक्तों को आना चाहिए. सात दिनों तक चलने वाले इस कथा ज्ञान यज्ञ में सम्मलित होकर पुण्य के भागी बने. कलश यात्रा में सनातन सेवा संघ के आचार्य दिव्य ब्यास, विद्यानंद यादव, सुजीत पासवान, पवन झा, पप्पू झा, शिवकुमार यादव, कामदेव माली, कुलदीप चौधरी, अशोक झा, धीरेंद्र झा, गणेश यादव आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

