जयनगर
. ब्रह्म बाबा पूजनोत्सव दो दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया गया. वाटर वेज चौक के समीप ब्रह्म बाबा मंदिर स्थान परिसर से बैंड बाजे के साथ हाथों में ध्वज ब्रह्म बाबा की जयकारे लगाते देवी देवताओं की झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में कई श्रद्धालु भक्तजनों ने भाग लिया. कन्या एवं महिलाओं ने कमला नदी से कलश में जल बोझीकर विभिन्न जगहों का भ्रमण कर पूजनोत्सव स्थल पहुंच कर मंदिर परिसर में कलश को स्थापित किया. कमिटी के सदस्यों ने बताया कि विश्व में शांति आपसी भाई चारा प्रेम सद्भाव बनी रहती है. मौके पर कई लोग मौजूद थे. धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम से क्षेत्र में भक्ति मय का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

