अंधराठढ़ी. थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को फरार चल रहे आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाया. इश्तेहार पलार गांव के मनोज राय, आरती कुमारी और अंधरा गांव के राहुल पासवान के घर चिपकाया गया है. अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि ढ़ोल बजाकर, माइकिंग कर इश्तेहार चिपकाया गया है. आरोपित थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कुर्की जब्ती की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

