मधुबनी. एसपी योगेंद्र कुमार ने जिले के 23 थानाें में नये थानाध्यक्षों की पदस्थापना किये हैं. यह जानकारी एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. एसपी ने बताया है कि चंद्र किशोर टुड्डू को राजनगर थाना, सुनील कुमार सिंह को झंझारपुर थाना, आनंद कुमार कश्यप को रहिका थाना, ब्रजेश कुमार सिंह को देवधा थाना और मंजूला मिश्रा को रूद्रपुर थाना का प्रभार सौंपा है. इसी तरह आनंद शंकर गौरव को अरेर, शनि कुमार मौसम को लौकही, पायल भारती को कलुआही, राहुल कुमार को बाबूबरही, पुलिस चौधरी को नरहिया थाना, विजय पासवान को अंधरामठ, राकेश कुमार रौशन को सहारघाट, अभिषेक कुमार को ललमनियां, जितेश कुमार मिश्रा को अंधराठाढ़ी, धीरज कुमार को खुटौना, आदित्य कुमार को भेजा, अनुराग कुमार को पतौना, चंदन कुमार को अररिया संग्राम, माया कुमारी को आरएस शिविर, शुभम कुमार शर्मा को खिरहर, रीना भारती को महिला थाना, आदित्य कुमार भगत को औंसी व सत्येन्द्र तिवारी को भैरवस्थान थाना का प्रभार सौंपा गया है. विदित हो कि क्षेत्रीय स्थानांतरण के बाद से जिले में कई थानाध्यक्षों का पद रिक्त था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

