9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : केवीएस कॉलेज के छात्रों ने मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को प्रधानाचार्य को सौंपा ज्ञापन

अनुमंडल क्षेत्र के एक मात्र अंगीभूत कालिदास विद्यापति साइंस महाविद्यालय, उच्चैठ में छात्र-छात्राओं को मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.

बेनीपट्टी. अनुमंडल क्षेत्र के एक मात्र अंगीभूत कालिदास विद्यापति साइंस महाविद्यालय, उच्चैठ में छात्र-छात्राओं को मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. गुरुवार को छात्र छात्राओं का आक्रोश चरम पर दिखा. आक्रोशित छात्र – छात्राओं ने छात्र संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में समूह में इकट्ठा होकर प्रधानाचार्य को सभी कमरों का अवलोकन कराया. जर्जर भवन, खराब पंखे तथा टूटे डेस्क व बेंच को दिखाकर लचर व्यवस्था से अवगत कराते हुए सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. छात्राओं ने बताया कि महाविद्यालय में उर्दू ऑनर्स का एक भी शिक्षक नहीं है. फिर नामांकन ले लिया गया है. जिससे हम लोगों का पठन पाठन पूरी तरह चौपट है. कई बार इसकी शिकायत की गई. लेकिन किसी तरह के कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई. स्नातक की छात्रा सालू कुमारी ने बताया है कि क्लास रूम की खिड़की, गेट और डेस्क और बेंच पूरी तरह टूटी हुई है. प्रधानाचार्य द्वारा जायजा लेने के बाद छात्र संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में ही छात्र संघर्ष समिति के कन्हैया यादव, छात्र संघ परिषद सदस्य सतीश कुमार, मो. कमाल, सचिव अभिषेक चौरसिया, छात्र सुजीत कुमार, राजा कुमार, अजय कुमार और बीरू झा समेत अन्य ने नौ सूत्री मांगों का एक ज्ञापन प्रधानाचार्य को सौंपा. जिसमें साइकिल स्टैंड की निर्माण कराने, जिम की शुरुआत करने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने, जर्जर भवन की मरम्मत करवाने, नया डेस्क व बेंच उपलब्ध करवाने, नियमित रूप से साफ सफाई कराने, महाविद्यालय में प्रायोगिक कक्षा का संचालन सुनिश्चित कराने, कॉलेज में विधि व्यवस्था और एनएसएस को अविलंब शुरुआत करने समेत अन्य मांगे भी शामिल है. प्रधानाचार्य डॉ. आलोक कुमार पाठक ने कहा कि छात्र संघ द्वारा प्राप्त ज्ञापन के आलोक में आगामी 15 अगस्त तक छात्रों की सभी मांगों को हरसंभव पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर अरुण कुमार, शालू कुमारी, छोटी कुमारी, खुशी कुमारी, रागनी खातून, मनीषा कुमारी, आशुतोष कुमार, अनुज कुमार, विकाश कुमार, अजय कुमार, रमेश यादव व सूरज कामत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel