मघुबनी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान से पंडौल प्रखंड क्षेत्र के भगवतीपुर मंदिर परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन रविवार को हुआ. इस दौरान लोगों को प्राधिकार में चयनित पैनल लॉयर गणेश कुमार पूर्वे ने प्राधिकार का महत्व बताया. साथ ही बिहार भिक्टीम कंपनशेसन स्कीम 2014 के बारे में जानकारी दी. साथ ही इससे पीड़ित व्यक्तियों को प्राधिकार से मिलने वाली कानून और मुआवजा के बारे में बताया. कहा कि यदि कोई व्यक्ति भिक्षावृति, तस्करी, यौन उत्पीड़न या अन्य किसी अपराध पीड़ितों को न्याय दिलाने और उनके पुनर्वास के लिए मुआवजा देने की व्यवस्था की गयी है. अवसर पर पीएलवी अजीत कुमार, वृज बिहारी नायक, वंशी ठाकुर, नथुनी साह, घनिक लाल यादव, रामू ठाकुर, कारी साह, राधा देवी, उर्मिला देवी, अमुल देवी सहित दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

