19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : अनुमंडल अस्पताल में सर्दी, जुकाम का इलाज कराने लगी रही मरीजों की भीड़

अनुमंडल अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने के लिए गुरुवार को मरीजों की भीड़ लगी रही.

जयनगर. अनुमंडल अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने के लिए गुरुवार को मरीजों की भीड़ लगी रही. ओपीडी के जनरल कक्ष में चिकित्सक एवं गार्ड मरीजों से घिरे रहे. ओपीडी में ज्यादातर मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार आदि से पीड़ित पाए गए. वहीं इमरजेंसी में उल्टी दस्त से पीड़ित कई मरीज भर्ती कराए गए. जिनका उपचार कर घर भेज दिया गया. बदलते मौसम के उतार चढ़ाव से लोगों का स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच रहा है. लोगों को कभी तेज धूप उमस भरी गर्मी की मार सहनी पड़ रही है. तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव लोगों के सेहत के लिए हानिकारक साबित हो रहा है. ओपीडी के जनरल कक्ष के सामने सुबह दस बजे से ही मरीजों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ओपीडी में मौजूद सुरक्षा गार्ड को मरीजों को कतारबंद करते काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक गुड्डी कुमारी ने बताया कि बढ़ती गर्मी और उमस से लोगों को खान-पान में भी विशेष ऐहतियात बरतना चाहिए. मसालेदार भोजन से सावधानी बरतनी चाहिए. दूषित खानपान बीमारियों का बड़ा कारण बन सकता है. स्वस्थ रहने के लिए लोगों को जहां तक संभव हो ताज़ा भोजन का सेवन करना चाहिए. बासी खाना खाने से परहेज करें. ज्यादा ठंडा पानी पीने से दूर रहें. उन्होंने ने बताया कि लोग अनावश्यक घर से बाहर ना निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel