अंधराठाढ़ी. प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में शुक्रवार को बीडीओ राकेश रौशन ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में कहा कि आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों का कार्ड बनाना है. आयुष्मान कार्ड बनाने का समय सीमा निर्गत किया गया है. आगामी मंगलवार और बुधवार को 18 पंचायतों के पंचायत भवन पर शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. जिनके पास राशन कार्ड है. उनका हर हाल में आयुष्मान कार्ड बनाना है, ताकि बीमारी से कार्ड पर इलाज करा सके. एक भी परिवार वंचित न रहे नहीं तो लाभ से वंचित रह जाएगा. बैठक में बीपीआरओ रोहित विक्रांत, कार्यक्रम पदाधिकारी आलोक रंजन, रमन सिंह, रामगुलाम भंडारी, राज नारायण, प्रबोध झा, राधेश्याम राय, रंजीत कुमार, साकेत कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

