बिस्फी. टीपीसी भवन के सभागार में जमीन से संबंधित दस्तावेज की त्रुटियों में त्वरित सुधार एवं रैयतों को सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राजस्व महाअभियान के तहत गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सीओ संतोष कुमार सिंह ने की. प्रशिक्षण में जमीन सर्वेक्षक, राजस्व कर्मचारी, विकास मित्र, पंचायत सचिव तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारी व कर्मी, जनप्रतिनिधि एवं राजनीतिक दल के सदस्य शामिल थे. जमीन संबंधित दस्तावेज की त्रुटियों में सुधार और रैयत को सुविधा उपलब्ध कराने के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया. सीओ संतोष कुमार सिंह ने कहा कि राजस्व महाअभियान के तहत जमीन के कागजात में सुधार के लिए 16 से 20 सितंबर तक प्रथम चरण में घर-घर पंजी का वितरण किया जाएगा. 20 सितंबर तक यह अभियान चलेगा. इसके बाद फिर दूसरे चरण की शुरुआत होगी. दादा व परदादा के नाम पर रसीद कट रहा है. सर्वे में समस्या आ रही है. पंचायत या मौजवार घर – घर जाकर पंजी का वितरण किया जाएगा. परिमार्जन व दाखिल खारिज का प्रपत्र देना है. प्रत्येक हल्का में शिविर का आयोजन किया जाना है. प्रपत्र में रैयतों का नाम पिता का नाम और मोबाइल नंबर लेना है. लोगों की त्रुटियों में सुधार के लिए विभिन्न चरणों उनके कार्य योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. मौके पर बीडीओ बसंत कुमार सिंह, एमओ धीरेंद्र कुमार, बीपीआरओ शेखर कुमार, राजस्व पदाधिकारी सविता कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

