मधुबनी. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मधुबनी डिविजन की ओर से जिले के 11 प्रखंडों में नलजल योजना सहित बंद पड़े चापाकल को चालू करने के लिए मिस्त्री को प्रतिनियुक्त किया है, जो कर नलजल को चालू करने के साथ चापाकल दुरुस्त कर रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सभी प्रखंडों में नलजल योजना के क्षतिग्रस्त पाइप दुरुस्त करने के साथ ही लोगों के घरों में नल लगाया गया है. विभाग के कार्यपालक अभियंता विपुल कुमार आनंद ने कहा कि दो हजार से अधिक परिवारों को नल से जल की आपूर्ति की जा रही है. साथ ही बंद पड़े एक हजार चापाकल में से 800 चापाकल को चालू किया गया है. विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पांच सौ साधारण चापाकल जो जीविया, प्लंजर, नट वोल्ट व हेड के कारण बंद पड़ा था उसे चालू किया गया है. उन्होंने कहा कि पंडौल प्रखंड के कुछ पंचायतों में भूजल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण वहां चापाकल दिन में पानी देना बंद कर दिया है. जहां नल जल को युद्ध स्तर पर चालू करने के लिए चार गैंग मिस्त्री को लगाया गया है. पेयजल की समस्या दूर करने के लिए विभाग ने आधे दर्जन टैंक की भी सफाई करा लिया है, ताकि कहीं पानी की समस्या हो तो वहां लोगो को टैंकर से पानी दिया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

