बनकटवा : प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोईरगांवा में पदस्थापित शिक्षक सह पूर्व एचएम निरंजन कुमार का स्थानांतरित विद्यालय में योगदान नहीं करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. विद्यालय के वर्तमान एचएम संजु कुमारी द्वारा लंबी कागजी प्रक्रिया के बावजूद मनमाने तरीके से विद्यालय में अब तक जमे श्री कुमार के खिलाफ ग्रामीणों ने भी मोर्चा खोल दिया है.
Advertisement
पूर्व एचएम के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
बनकटवा : प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोईरगांवा में पदस्थापित शिक्षक सह पूर्व एचएम निरंजन कुमार का स्थानांतरित विद्यालय में योगदान नहीं करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. विद्यालय के वर्तमान एचएम संजु कुमारी द्वारा लंबी कागजी प्रक्रिया के बावजूद मनमाने तरीके से विद्यालय में अब तक जमे श्री कुमार के खिलाफ […]
उक्त मामले को ले ग्रामीणों ने एक आवेदन बीडीओ को सौंपी है जिसके माध्यम से श्री कुमार को तत्काल स्थानांतरित विद्यालय में भेजे जाने की मांग की गयी है. आवेदन की प्रतिलिपि शिक्षामंत्री बिहार सरकार,डीएम व डीइओ मोतिहारी के अलावे बीइओ बनकटवा को प्रेषित की गयी है.
उक्त आवेदन के माध्यम से बताया गया है कि श्री निरंजन अभी किसी भी विद्यालय में कार्यरत नही हैं. श्री कुमार को पूर्व बीडीओ अरविन्द कुमार गुप्ता द्वारा गबन के आरोप में पकड़े जाने पर पत्रांक-354 दिनांक 10.08.15 के आलोक में विद्यालय से अन्य विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया था.
इस बाबत पूछने पर प्रभारी बीइओ आशा कुमारी ने बताया कि मैने कई बार श्री निरंजन को स्थानांतरित विद्यालय में योगदान करने को कहा इसके बावजूद वह अब तक उसी विद्यालय में गलत तरीके से जमे हैं. मामला नियोजन समिति का है. इसमें विभागीय वरीय पदाधिकारियों से विचार मांगा जायेगा. बताया कि उक्त मामले में मैंने भी एसडीओ को आवेदन दिया था.
उसका निष्कर्ष आने पर ही कोई निर्णय लूंगा. आवेदन देने वाले दर्जनों ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं में शिवानी, राजेश्वरी देवी, मुन्नी देवी, चांदनी कुमारी, तरन्नुम खातुन, नन्दलाल प्रसाद, सावित्री देवी, विदेशी महतो, सीताराम पंडित, चन्द्रिका महतो, हरिहर साह, जवाहरलाल प्रसाद मुख्य हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement