जयनगर. जयनगर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी बेतौन्हा के जवानों ने विशेष गश्ती के दौरान भारत-नेपाल सीमा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को 48 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी सीमा स्तंभ संख्या 269/06 से लगभग 2.3 मीटर भारत के क्षेत्र की ओर की गतप. गिरफ्तार आरोपित की पहचान श्याम लाल सिंह के रूप में की गयी है. वह जयनगर थाना के हथलेटवा कमलाबाड़ी का रहनेवाला है. गिरफ्तार आरोपित बाइक से नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से 48 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. खबर लिखे जाने तक गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्ति और जब्त सामान को जयनगर पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी. उप कमांडेंट प्रचालन संतोष कुमार निमोरिया ने कहा कि सीमा पर तस्करी की लगातार सूचनाएं मिल रही थी. 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों के खिलाफ और अधिक सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है