Advertisement
डॉन बास्को सकरी के सभी छात्रों को मिला 10 सीजीपीए
मधुबनी : सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में डॉन बास्को स्कूल सकरी के 100 प्रतिशत बच्चों ने सफलता प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया है. स्कूल के सभी छह छात्रों ने 10 सीजीपीए लाकर जिले में सफलता का परचम लहराया है. 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्र मो. आदिल अख्तर ने बताया कि उसका सपना […]
मधुबनी : सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में डॉन बास्को स्कूल सकरी के 100 प्रतिशत बच्चों ने सफलता प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया है. स्कूल के सभी छह छात्रों ने 10 सीजीपीए लाकर जिले में सफलता का परचम लहराया है. 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले छात्र मो. आदिल अख्तर ने बताया कि उसका सपना डॉक्टर बनने का है. वह मुकसूदा का रहने वाला है.
उसने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता एवं क्लास टीचर विश्वमोहन ठाकुर को दिया है. वहीं अरबाज अहमद खान को भी 10 सीजीपीए मिला है.
वह पठान कबैई निवासी सोहेल अहमद व फरीदा जमाल का पुत्र है. छात्र सुधांशु किशोर सरस्वती ने बताया कि वह एनडीए में जाना चाहता है. वह अपनी सफलता का श्रेय पिता आनंद किशोर मां अर्चना सरस्वती व क्लास टीचर को देता है. एक अन्य छात्र वसीम अकरम खान जो पैठान कबैई का रहने वाला है भविष्य में इंजीनियर बनना चाहता है. वह अपनी सफलता का श्रेय पिता कैसर आलम मां सबिला खातून को देता है. छात्र धीरज कुमार शर्मा भी पैठान कबैई के रहने वाले है.
वे भविष्य में अभिनेता बनना चाहते है. अपनी सफलता का श्रेय पिता यदुनंदन ठाकुर, मां पानो देवी व क्लास टीचर डा. विश्व मोहन ठाकुर को देते है. इसी स्कूल की छात्र पूजा अपनी सफलता का श्रेय पिता विनोद कुमार व मां इंदु देवी को देती है. वे भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है.
क्या कहते हैं निदेशक
डॉन बास्को स्कूल सकरी के निदेशक सह प्राचार्य मो. जावेद अख्तर ने परीक्षा में 10 सीजीपीए हासिल करने वाले सभी छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों को बढ़ाई दी है.
उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चे इसी तरह टॉपर होते रहेंगे और स्कूल का नाम रौशन करते रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement