Advertisement
दो जगह मारपीट, 11 घायल
बिरनी/देवरी : बिरनी में आपसी विवाद व देवरी में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को मारपीट हो गयी. इसमें 11 लोग घायल हो गये. बता दें कि बिरनी थाना क्षेत्र के खेरीडीह में आपसी विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हो गयी़ इसमें एक पक्ष की चंपा देवी, नीलम […]
बिरनी/देवरी : बिरनी में आपसी विवाद व देवरी में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को मारपीट हो गयी. इसमें 11 लोग घायल हो गये. बता दें कि बिरनी थाना क्षेत्र के खेरीडीह में आपसी विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हो गयी़
इसमें एक पक्ष की चंपा देवी, नीलम देवी, सामता सिंह व दूसरे पक्ष के जितेंद्र सिंह, रामानंद सिंह, टुन्नू सिंह, सोनू सिंह घायल हो गये. परिजनों ने घायलों का इलाज बिरनी में कराया, वहीं गंभीर रूप से घायल चंपा देवी को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है़ दोनों पक्षों ने बिरनी थाना में अलग-अलग आवेदन देकर एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया गया है.
थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने बताया कि दोनों ओर से आवेदन मिला है़ आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ इधर, देवरी थाना क्षेत्र के खरियोडीह गांव में मंगलवार की सुबह जमीन विवाद में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष के अजरुन महथा, सज्जन महथा एवं दूसरे पक्ष के पंकज कुमार राय व देवेंद्र कुमार राय घायल हो गये. घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में कराया गया. गंभीर रूप से घायल अजरुन महथा को बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह रेफर किया गया है.
इधर मारपीट के मामले में एक पक्ष के सज्जन महथा ने देवरी थाना में आवेदन देकर रवींद्र राय, देवेंद्र कुमार राय, पंकज कुमार राय, सुषमा देवी, मालती देवी एवं सुनीता देवी पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है, वहीं दूसरे पक्ष के देवेंद्र कुमार राय ने आवेदन देकर अजरुन महथा एवं सज्जन महथा पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है.
इस बाबत थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि खरियोडीह गांव में हुए जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में दोनों पक्षों से आवेदन मिला है. आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर तीन नामजद अभियुक्त पंकज कुमार राय, देवेंद्र कुमार राय एवं सज्जन महथा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement