जयनगर. शहर के मेन रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे दीपक बर्तन भंडार में गुरुवार की रात 8:22 बजे तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर 40 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. यह घटना दीपक प्रसाद की बर्तन दुकान में हुई. तीन अपराधियों गल्ला में रखे पैसे लिये. घटना की सूचना जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पीड़ित से पूछताछ कर पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गयी. पीड़ित दुकानदार दीपक प्रसाद ने बताया कि तीन नकाबपोश बदमाश में से एक बदमाश दुकान से बाहर गेट पर खड़े थे. फिर दो बदमाश दुकान पर हथियार लेकर आए. उसमें से एक बदमाश हवाई फायरिंग कर दी. फिर गल्ले में रखे नकद लूट कर भाग गये. जब तक कर्मचारी दिनेश सिंह के साथ बाहर निकले वहां से दोनों अपराधी भाग चुके थे. मामले में पीड़ित दुकानदार दीपक प्रसाद के लिखित आवेदन पर जयनगर थाना में तीनों अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि इस घटना के बाद पुलिस फौरन घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गये. दुकान के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. बताया कि जल्द अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है