बेनीपट्टी. पुलिस ने सूचना पर बसैठ पुपरी एसएच-52 पर अग्रोपट्टी चौक के पास से बुधवार की रात गिट्टी लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की. वहीं, पुलिस वाहन को आते देख चालक सहित उसमें सवार अन्य तस्कर ट्रक वहीं खड़ा कर भाग गये. बताया जा रहा है कि ट्रक में गिट्टी के नीचे छिपाकर रखी शराब को बसैठ की ओर से पुपरी सीतामढ़ी की ओर ले जा रहे थे. एसडीपीओ निशिकांत भारती ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि झारखंड नंबर वाले गिट्टी लदे ट्रक में शराब की खेप गुजरने वाली है. इसके बाद बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावे अपर थानाध्यक्ष कंदन बास्की, एसआइ जूली कुमारी, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार और अशोक कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. छापेमारी टीम जब अग्रोपट्टी चौक के पास पहुंची तो अचानक चालक ट्रक को सड़क पर ही खड़ा कर भागने लगा, हालांकि पुलिस बल ने खदेड़कर चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चालक सहित उसमें सवार सभी तस्कर भाग गये. एसडीपीओ ने बताया कि ट्रक जब्त कर थाना लाया गया. ट्रक की तलाशी ली गयी, तो उसमें गिट्टी के नीचे 397 कार्टन अर्थात 10 हजार 716 बोतल हिमांचल प्रदेश निर्मित रॉयल कैरिज नामक अंग्रेजी शराब बरामद हुई. बताया कि ट्रक से फास्टटैग व माइन चालान भी बरामद हुआ है. पुलिस फॉरवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज भी खंगालने में जुट गयी है. जल्द फरार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है