मधुबनीः सूखे की स्थिति में फसल को सिंचाई कर बचाने के उद्देश्य से विभाग ने राशि जिले को उपावंटित कर इसकी निकासी व व्यय की स्वीकृति प्रदान कर दी है. कम बारिश होने के कारण जिले में सूखे की संकट उत्पन्न हो गयी है. ऐसी स्थिति में बिचड़ा व आच्छादित धान की फसल पर व्यापक प्रभाव पड़ रहा है.
विभाग इस विषम परिस्थिति में किसानों को आर्थिक सहयोग करने के उद्देश्य से डीजल अनुदान देगी. इसके लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंड को राशि उपावंटित कर निर्देश जारी कर दिया गया है. सरकार के संयुक्त सचिव रामजी सिंह ने महालेखाकार को डीजल अनुदान मद की राशि की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति देने का अनुरोध किया है.
जिले को मिला 378 लाख
डीजल अनुदान मद में जिले को 3 करोड़ 78 लाख 29 हजार रूपये की निकासी व व्यय की स्वीकृति देते हुए फिलहाल 130 करोड़ रूपये आवंटित कर दिया गया है. जिसे सभी प्रखंड को उपावंटित कर दिया गया है.
तीन सिंचाई के लिये मिलेगा अनुदान
विभाग के निर्देशानुसार किसानों को धान की फसल के लिये तीन सिंचाई के लिये अनुदान दिया जायेगा. इसके तहत एक किसान एक एकड़ धान सिंचाई के लिये दिया जायेगा. इसके अनुसार एक एकड़ में तीन पटवन के लिये एक किसान को अधिकतम 750 रूपये दिये जायेगें. वहीं बिचड़ा की 2 सिंचाई के लिये एवं मक्का के तीन सिंचाई के लिये डीजल अनुदान दिया जायेगा. वहीं आकस्मिक फसल योजना के लिये भी किसान को बीज उपलब्ध कराया जायेगा.
30 अक्टूबर तक के बिल होंगे मान्य
योजना के अनुसार 30 अक्टूबर तक के डीजल खरीद बिल ही मान्य होगा. एवं इसी के अनुरूप किसान को डीजल अनुदान दिया जायेगा. किसान डीजल क्रय अधिकृत विक्रेता से कर उसका विपत्र एवं आवेदन पत्र भरकर किसान सलाहकार या हल्का कर्मचारी अथवा पंचायत सेवक को देगें. जिसके आधार पर आगामी 15 नवंबर तक सभी दावे का निपटारा कर दिया जायेगा.
कैंप लगा कर होगा भुगतान
किसानों को डीजल अनुदान कैंप लगा कर डीजल अनुदान अनुश्रवण सह निगरानी समिति के देख रेख में किया जायेगा. कैंप लगाये जाने की जानकारी अनुश्रवण समिति के साथ साथ किसानों को भी वितरण से पूर्व दी जायेगी.
इस प्रकार हैं प्रखंडवार उपावंटित राशि
डीजल अनुदान मद में सबसे अधिक राशि बेनीपट्टी प्रखंड को उपावंटित किया गया है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार बेनीपट्टी को 9 लाख 90 हजार 812 रूपये, रहिका को 5 लाख 96175, पंडौल को 6 लाख 14967, राजनगर कोक 6 लाख 90 हजार 465, कलुआही को 1 लाख 90 हजार 742, खजौली को 4 लाख 7594 , बाबूबरही को 4 लाख 45842, जयनगर को 6 लाख 6818, लदनियां को 6 लाख 28603, बासोपट्टी को 521175, हरलाखी को 821175, मधवापुर को 482261, बिस्फी को 933758, झंझारपुर को 553270, लखनौर को 383980, मधेपुर को 723226, अंधराठाढी को 566740, फुलपरास को 549778, घोघरडीहा को 792738, खुटौना को 653381, एवं लौकही को 8 लाख 97 हजार 305 रूपये दिये गये है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी केके झा ने बताया कि जिले को डीजल पर में उपलब्ध राशि सभी प्रखंड को उपावंटित कर दिया गया है.