मधुबनी/घोघरडीहा : समय बदला, लोगों के रहन सहन क ा स्तर भी बदला. शहरों की तरह ही अब गांव में भी नये-नये उपकरण, आधुनिक सुख सुविधा के हर सामान उपलब्ध हो रहे हैं, लेकिन इस सबके बाद भी सकरी-निर्मली रेलखंड की स्थिति नहीं बदली. आज भी यहां छोटी पटरी पर रेंगने वाली पैसेंजर ट्रेनों का ही परिचालन होता है.
आमान परिवर्तन नहीं होने के कारण आज भी लोगों को छोटी लाइन की ट्रेन से ही यात्रा करनी पड़ती है. सरकार की इस उदासीनता ने क्षेत्र के लोगों में आक्रोशित कर दिया है. छोटी ट्रेन की जगह यहां से बड़ी पटरी की सुपरफास्ट ट्रेनों के परिचालन की मांग जोड़ पकड़ने लगी है.