21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमान परिवर्तन की मांग को ले रोकी ट्रेन

मधुबनी/घोघरडीहा : समय बदला, लोगों के रहन सहन क ा स्तर भी बदला. शहरों की तरह ही अब गांव में भी नये-नये उपकरण, आधुनिक सुख सुविधा के हर सामान उपलब्ध हो रहे हैं, लेकिन इस सबके बाद भी सकरी-निर्मली रेलखंड की स्थिति नहीं बदली. आज भी यहां छोटी पटरी पर रेंगने वाली पैसेंजर ट्रेनों का […]

मधुबनी/घोघरडीहा : समय बदला, लोगों के रहन सहन क ा स्तर भी बदला. शहरों की तरह ही अब गांव में भी नये-नये उपकरण, आधुनिक सुख सुविधा के हर सामान उपलब्ध हो रहे हैं, लेकिन इस सबके बाद भी सकरी-निर्मली रेलखंड की स्थिति नहीं बदली. आज भी यहां छोटी पटरी पर रेंगने वाली पैसेंजर ट्रेनों का ही परिचालन होता है.

आमान परिवर्तन नहीं होने के कारण आज भी लोगों को छोटी लाइन की ट्रेन से ही यात्रा करनी पड़ती है. सरकार की इस उदासीनता ने क्षेत्र के लोगों में आक्रोशित कर दिया है. छोटी ट्रेन की जगह यहां से बड़ी पटरी की सुपरफास्ट ट्रेनों के परिचालन की मांग जोड़ पकड़ने लगी है.

विकास प्रभावित
सकरी-निर्मली रेलखंड पर चलने वाली धीमी गति की पैसेंजर ट्रेन के कारण क्षेत्र में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. लोग चाह कर भी अन्य प्रदेशों से आसानी से सामान मंगा व भेज नहीं सकते हैं. क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग आज तक सफल नहीं हो सका है. जिस रफ्तार से इस रेलखंड पर ट्रेन दौड़ती है. उससे कहीं तेज लोग मोटरसाइकिल चलाते हैं. घोघरडीहा से सकरी तक के एक घंटे का सफर ट्रेन से दिन भर में तय होता है. एक बार इस ट्रेन पर बैठ गये तो फिर अपने गंतव्य तक पहुंचने में कितना समय लगेगा यह कोई नहीं बता सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें