झंझारपुर. अररिया संग्राम स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर (टीपीओ) कुमारी शांभवी के समन्वय में जॉन डियर प्राइवेट लिमिटेड पुणे की ओर से ऑनलाइन पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इस वर्चुअल भर्ती पहल में बिहार के लगभग 20 पॉलिटेक्निक से लगभग 665 पंजीकृत छात्रों ने भाग लिया. प्लेसमेंट ड्राइव की शुरुआत जॉन डियर के एचआर मैनेजर और स्वप्निल द्वारा प्री-प्लेसमेंट टॉक के साथ हुई. जिसमें छात्रों को कंपनी, कार्य संस्कृति और नौकरी की भूमिकाओं के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी गयी. इसके बाद लोकेश, स्वप्निल और योगेश द्वारा ऑनलाइन तकनीकी और एचआर साक्षात्कार राउंड आयोजित हुई. प्रत्येक दिन शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों (लगभग 100 प्रतिदिन) को उनके साक्षात्कार से एक दिन पहले ईमेल के माध्यम से गूगल मीट लिंक प्राप्त हुए. पंजीकृत 665 छात्रों में से 500 से अधिक छात्र ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए. 273 छात्रों को अंतिम नौकरी के प्रस्ताव के लिए चुना गया. चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 18 हजार रूपये का इन-हैंड वेतन दिया गया है. यह पहल राजकीय पॉलिटेक्निक मधुबनी में टीपीओ सेल के सक्रिय प्रयासों से संभव हुई. जिसमें प्रिंसिपल शंशु कांत झा का पूरा सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है