15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : शिविर में 25 लोगों ने किया रक्तदान

45वां रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया.

झंझारपुर/ लखनौर.

झंझारपुर के अयाची नगर युवा फाउंडेशन और द हिमालयन पब्लिक स्कूल बिट्ठो के संयुक्त तत्वाधान में 45वां रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया. शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि 34 बिहार बटालियन एनसीसी कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा, पूर्व विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र डॉ. विद्यानंद झा, सुबेदार कुलदीप राज, उदय कुमार झा, विद्यालय डायरेक्टर संजीव कुमार मन्ना, प्रिंसिपल पंकज झा, सखी बहीनपा के छाया मिश्रा, अयाची नगर युवा फाउंडेशन के संस्थापक विक्की मंडल ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में कुल 25 लोगों ने रक्तदान किया.

मौके पर कर्नल नितिन झा ने कहा संगठन ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान को लेकर इस तरह का प्रयास प्रशंसनीय है. डॉ. विद्यानंद ने कहा कि यह संस्था लगातार लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहा है. अयाची नगर युवा फाउंडेशन के विक्की मंडल ने कहा कि रक्त के अभाव में किसी का जान न जाएं इसके लिए संस्था के सभी सदस्य सदैव तत्पर रहते है. साथ ही जिला के थैलेसीमिया पीड़ित को दिक्कत का सामना न करना पड़े उसके लिए सदैव ब्लड बैंक को समृद्ध बनाने के लिए प्रयासरत है. शिविर में शिल्पी झा, तन्नू मंडल, दमन जी झा, झा प्रमोद ठाकुर, सुजीत झा, अरविंद कुमार, रामनारायण शर्मा, शेखर झा, विकाश मंडल, मोनू मंडल, नीतीश यादव, अजय कामाती, विजय मंडल, दीपक झा, साकेत मिश्रा, पंकज झा, सुरेश महतो, रमेश चौधरी, अजीत मंडल, अमित ठाकुर, बैद्यनाथ चौपाल, कमलदेव यादव, शिवनाथ झा, अंकित मंडल ने रक्तदान किया. सदर ब्लड बैंक के डॉ. जीतन कुमार, कंचन कुमारी, संगीत कुमारी, मणिशंकर कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel