21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुदहुद : मधुबनी में चार लोगों की मौत

मधुबनी : जिले में मंगलवार की रात ‘हुदहुद’ ने काफी तबाही मचायी. तेज आंधी व बारिश से जिले के विभिन्न भागों में 1350 से अधिक घर ध्वस्त हो गये. वहीं, इसकी चपेट में आने से एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गयी है एवं डेढ़ सौ से अधिक लोग जख्मी हो गये. घायलों […]

मधुबनी : जिले में मंगलवार की रात ‘हुदहुद’ ने काफी तबाही मचायी. तेज आंधी व बारिश से जिले के विभिन्न भागों में 1350 से अधिक घर ध्वस्त हो गये. वहीं, इसकी चपेट में आने से एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गयी है एवं डेढ़ सौ से अधिक लोग जख्मी हो गये.
घायलों में अधिकतर महिलाएं व बच्चे शामिल हैं. आंधी से धान की फसल काफी नुकसान पहुंचा है.बेनीपट्टी, मधवापुर, खजाैली, जयनगर प्रखंड में बड़े पैमाने पर फसल को क्षति पहुंचने की सूचना है. जिला प्रशासन ने स्थानीय अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
तेज आंधी व बारिश ने विभिन्न भागों में सैकड़ों गरीबों के फूस व कच्चे के मकान को पत्ते की तरह उड़ा दिया. सबसे अधिक तबाही खजौली प्रखंड की सुक्की पंचायत में हुई है. यहां 500 से अधिक परिवार मकान गिरने से बेघर हो गये हैं. पंचायत के वार्ड संख्या-04 के सभी फूस व कच्चे के मकान ध्वस्त हो गये हैं.
वहीं, वार्ड संख्या-05 व 06 में 85 फीसदी कच्चे मकान ध्वस्त हो गये हैं. इधर, मधवापुर प्रखंड के प्रखंड के बेरवा, पिहवारा, साहरघाट, केरवा, मुखियापट्टी, नवटोली गांव में काफी तबाही हुई है. इन गांवों में 250 सौ से अधिक कच्चे व फूस के मकान ध्वस्त हो गये. वहीं, इसकी चपेट में आने से तीन दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. इनमें अधिकांश बच्चे व महिलाएं शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें