बिस्फी : एक महिला को डायन कहकर प्रताड़ित करने और उनके साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार भी किये जाने का मामला सामने आया है. उक्त मामले को लेकर महिला ने पतौना थाना में एक परिवाद दायर किया है. प्राथमिकी के आधार पर उपेंद्र यादव, चंद्रकला देवी को आरोपित किया गया है. आवेदन में आरोपित पर दबंग प्रवृति का होने व मुकदमा दर्ज करने पर परिणाम भुगतने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है.
वहीं चपरिया गांव में एक महिला को जमीन विवाद में मारपीट कर घायल कर दिए जाने का मामला भी प्रकाश में आया है. इस घटना को लेकर योगेंद्र साह, राजेंद्र साह सहित चार लोगों के खिलाफ बिस्फी थाना में दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.