23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक

मधुबनी : घने कुहासे के कारण शनिवार को तापमान में गिरावट आयी. जिसके कारण जनजीव प्रभावित हुआ. पिछले एक सप्ताह से सुबह से ही धूप खिलने के कारण तापमान सामान्य हो रहा था. लेकिन शनिवार को कुहासा छाने एवं आसमान में बादल छाये रहने से लोगों की मुश्किले बढ़ा दी. एक ओर जहां तापमान में […]

मधुबनी : घने कुहासे के कारण शनिवार को तापमान में गिरावट आयी. जिसके कारण जनजीव प्रभावित हुआ. पिछले एक सप्ताह से सुबह से ही धूप खिलने के कारण तापमान सामान्य हो रहा था. लेकिन शनिवार को कुहासा छाने एवं आसमान में बादल छाये रहने से लोगों की मुश्किले बढ़ा दी. एक ओर जहां तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण गरम कपड़े कम पहनना शुरू कर दिया था.

वहीं शनिवार को लोगों को गरम कपड़े का एक बार फिर सहारा लेना पड़ा. लोग जैकेट, फुल स्वेटर व टोपी पहनकर ही घर से बाहर निकले. वहीं आसमान में बादल छाये रहने से धूप मध्यम रही. हालांकि कहीं भी बूंदाबूंदी नहीं हुयी. चिकित्सकों द्वारा बच्चों व वृद्धों को ठंड से बचाव की सलाह दी जा रही है. बदलते मौसम के मिजाज से सर्दी, खांसी, बुखार होने की संभावना जतायी जा रही है. दिल के मरीजों को काफी सर्तक रहने की सलाह दी गयी है.

दिल के मरीज रखें विशेष ख्याल

बदलते मौसम के मिजाज के कारण दिल के मरीजों को विशेष ख्याल रखने को कहा गया है. ऐसे मौसम में हार्ट अटैक की संभावना बढ जाती है. रक्तचाप के मरीजों को ठंड से बचाव की सलाह दी गयी है. ठंड व गरम वातावरण के अनुरूप अपने आप को ढालें. वहीं डा. एनके यादव ने कहा कि बुजुर्ग में जोड़ों के दर्द बढने की संभावना बढ जाती है. सर्दी, खांसी व बुखार आने पर चिकित्सकों की सलाह जरूर लें.

कुहासे के कारण बढ़ी परेशानी

शनिवार को कुहासा व आसमान में बादल छाये रहने से ठंड में बढोतरी हुयी. इससे पूर्व ठंड गायब हो गयी थी. दिन में तेज धूप निकल रहा था. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी. रात में भी ठंड कम पर रही थी. शनिवार को कुहासा ने वाहनों व लोगों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें