डीएसपी ने कहा, उपद्रवियों को समझाने गये थे एएसआइ
Advertisement
पतौना के एएसआइ पर छेड़खानी का आरोप लगाकर बनाया बंधक
डीएसपी ने कहा, उपद्रवियों को समझाने गये थे एएसआइ उपद्रवी कर रहे थे नर्तकी केसाथ छेड़खानी चार आरोपितों को पुलिस नेकिया गिरफ्तार बेनीपट्टी : पतौना ओपी पुलिस द्वारा कथित तौर पर छेड़खानी का आरोप लगा जगवान टोलसे के बलभिंडा गांव में ओपी के एएसआई व पुलिस बल के साथ दुर्व्यवहार किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों […]
उपद्रवी कर रहे थे नर्तकी केसाथ छेड़खानी
चार आरोपितों को पुलिस नेकिया गिरफ्तार
बेनीपट्टी : पतौना ओपी पुलिस द्वारा कथित तौर पर छेड़खानी का आरोप लगा जगवान टोलसे के बलभिंडा गांव में ओपी के एएसआई व पुलिस बल के साथ दुर्व्यवहार किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने एएसआई पूर्ण प्रताप सिंह को बंधक भी बना लिया व उनके साथ कथित तौर पर धक्का मुक्की भी की गयी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है और चार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ है.
इधर, पुलिस का आरोप है कि उपद्रवी लोग कार्यक्रम के दौरान नर्तकी के साथ छेड़खानी कर रहा था. जिसकी पता चलने पर ओपी पुलिस समझाने पहुंची तो पुलिसपर ही छेड़खानी का झूठा आरोप लगा कर बंधक बनाया व दुर्व्यवहार किया.
प्रेस वार्ता करते हुए बेनीपट्टी पुष्कर कुमार ने कहा कि अनुमंडल के पतौना थाना क्षेत्र के जगबन टोले बलभिंडा गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर 31 जनवरी की रात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुछ उपद्रवियों ने मंच पर चढ़कर नर्तकी के साथ छेड़खानी व बदसलूकी करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना गश्ती पर निकले पतौना ओपी के एएसआई पूर्ण प्रताप सिंह को मिली. जहां वह दल बल के साथ स्थल पर पहुंच लोगों को समझाने बुझाने में जुट गये.
उन्होंने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई उपद्रवियों को नही जंची और उनलोगों ने हुजूम बनाकर उल्टे ही एएसआई के ऊपर महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा, उन्हें बंधक बना लिया और उनके साथ हाथापाई व बदसलूकी करने लगे. एसडीपीओ ने कहा कि किसी तरह एएसआई पतौना थाना पर पहुंच पूरे घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दिया.
इधर एएसआई के बयान पर रविवार को पतौना थाने में कुल 10 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही चार आरोपी क्रमशः जानीपुर गांव की ललिता देवी, मोहन सहनी, लालबाबू सहनी और जगबन टोले बलभिंड के रूपेश कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. वहीं बांकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
डीएसपी ने कहा कि इस घटना में शामिल एक भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस इस घटना में फ्रंटफुट पर कार्य कर रही है और विधि व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी सूरत में नही बख्शा जायेगा. दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त एएसआई के द्वारा गांव की एक महिला के साथ छेड़खानी का प्रयास किया जा रहा था.
महिला के द्वारा शोर मचाने पर हमलोग घटना स्थल पर पहुंच जानकारी लेना चाहें तो उक्त पुलिस पदाधिकारी के द्वारा हमलोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाने लगा. जिसको लेकर लोगों का आक्रोश भड़क उठा. प्रेस वार्ता के दौरान सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सह बेनीपट्टी थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह, पतौना थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान, एसआई रविंद्र प्रसाद, उमाशंकर सिंह, एसके मिश्रा, एएसआई संजीत कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement