बेनीपट्टी : थाना क्षेत्र के सोइली पुल के समीप एसएच 52 मुख्य सड़क से पुलिस ने 140 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम थाना में पद स्थापित पुअनि उमाशंकर सिंह अन्य होम गार्ड के जवानों के साथ संध्या गश्ती को निकले थे.
सोइली पुल स्थित मुख्य सड़क पर उन्होंने वाहन जांच शुरु किया. इसी क्रम में एक बाइक चालक तेज रफ्तार से बाइक लेकर आ रहा था. होम गार्ड के जवानों द्वारा रोके जाने पर चालक अपनी बाइक वहीं छोड़कर भाग निकला. जिसे पुलिस ने बाइक चालक को खदेड़कर पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वह भागने में सफल रहा.
पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया. जिसे तलाशी ली गयी. तलाशी में बाइक की सीट में प्लास्टिक के बोरे में रखे 300 एमएल का 140 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने बाइक और शराब को जब्त कर थाने ले आयी. इस बावत एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जब्त बाइक के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.