20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन कारोबार की चुनौती से निबटने को एकजुट होंगे कारोबारी

मधुबनी : ऑनलाइन कारोबार का दायरा और पैठ लगातार बढ़ रहा है, जिसने यहां के स्थानीय बाजार पर सीधे तौर पर असर डाला है. इस चुनौती से निबटने के लिए स्थानीय कारोबारियों को एक प्लेटफॉर्म पर आने की जरूरत है. उन्हें अपने कारोबार की सेवा व गुणवत्ता को बढ़ाना होगा. साथ ही सरकार को भी […]

मधुबनी : ऑनलाइन कारोबार का दायरा और पैठ लगातार बढ़ रहा है, जिसने यहां के स्थानीय बाजार पर सीधे तौर पर असर डाला है. इस चुनौती से निबटने के लिए स्थानीय कारोबारियों को एक प्लेटफॉर्म पर आने की जरूरत है. उन्हें अपने कारोबार की सेवा व गुणवत्ता को बढ़ाना होगा. साथ ही सरकार को भी स्थानीय बाजार को बचाने के लिए पहल करनी होगी.

उक्त विचार शुक्रवार को प्रभात खबर और मधुबनी चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में ‘ऑन लाइन कारोबार व स्थानीय बाजार ‘ विषय पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में उभरे. स्थानीय नायक काम्प्लेक्स में आयोजित संवाद में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुनील नायक सहित जिले के विभिन्न सेक्टरों के प्रसिद्ध कारोबारियों ने खुल कर अपने विचार रखे. सभी ने इस बात पर सहमति जतायी कि ऑनलाइन कारोबार स्थानीय बाजार के लिए हितकारी नहीं है.
इसका एक ओर जहां वर्तमान स्थानीय कारोबार पर सीधा असर पड़ रहा है, वहीं इससे बेरोजगारी की समस्या भी अधिक होगी. वक्ताओं का कहना था कि स्थानीय बाजार में जब कभी भी बड़ा शो रूम या दुकान खुलता है तो एक साथ कई लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है. वक्ताओं ने इस बात पर भी जोर दिया कि स्थानीय बाजार को बचाने के लिए सरकार को भी अपनी नीति में कुछ बदलाव लाना चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें