मधुबनी : गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिले इसको लेकर विभाग ने अभी से तैयारी शुरु कर दी है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि गर्मी के समय मे लोड ज्यादा हो जाने की वजह से पुराने तार टूटने की समस्या बढ़ जाती है. इस समस्या के समाधान को लेकर विभाग के द्वारा पहले शहरी क्षेत्रों के पुराने जर्जर तार को बदल कर सभी 30 वार्ड में डबल सर्किट का बंच केबल लगाने का काम अंतिम चरण में है.
जबकि शहरी क्षेत्रों के पुराने 11 हजार केवी के तार को बदल कर नया तार लगाया गया है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अब रामनगर ग्रिड से मधुबनी ग्रिड तक डब्बल सर्किट का नया 33 हजार लाइन निकाला गया है. इस पहल के बाद यदि गर्मी के मौसम में कहीं पर एक लाइन में खराबी आ जायेगी तो दूसरे सर्किट से तत्काल लाइन को चालू कर दिया जायेगा. जिससे लोगों की परेशानी निश्चय ही कम होगी.
17 किमी में बनेगा नया डबल सर्किट का लाइन. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राम नगर ग्रिड से मधुबनी पावर ग्रिड तक 8 किलोमीटर में, जहां बस्ती है वहां पर अंडर ग्राउंड तार लगाया जायेगा. वही 9 किलोमीटर में बंच केबल लगाया जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 11 जनवरी से इस काम की शुरुआत हो जायेगी. अंडर ग्राउंड वायरिंग को लेकर मिट्टी खुदाई व तार बिछाने का काम को पूरा कर लिया गया है. बांकी जगहों में जहां अंडर ओपेन तार को लगाना है, वैसे जगह पर भी पोल लगाने का काम 11 जनवरी से चालू कर दिया जायेगा.
नौ लाख होगा खर्च. रामनगर ग्रिड से डबल सर्किट लाइन बनाये जाने में करीब करीब 9 लाख रुपये के खर्च आयेंगे. साथ ही इस पहल का लाभ 23500 उपभोक्ताओं को मिलेगा. विभाग के अधिकारी बताते हैं कि डबल सर्किट लाइन बन जाने के बाद गर्मी के समय में बार बार तार टूटने की समस्या से होने वाली परेशानी से निजात मिल जायेगा. बिजली कटने की समस्या से उपभोक्ताओं को निजात मिलेगी.