28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहर बरपा रही पछिया हवा, कनकनी बढ़ने से लोगों की बढ़ी परेशानी

अच्छी धूप के लिए तीन से लेकर चार दिन कर करना होगा इंतजार मधुबनी : नववर्ष में दो दिन तेज धूप निकलने के बाद लोगों ने ठंड से राहत मिली थी. लेकिन दो दिन बाद ही मौसम ने करवट ले ली. पछिया हवा ने एक बार ठंड को वापस बुला लिया. सर्द पछिया हवा शाम […]

अच्छी धूप के लिए तीन

से लेकर चार दिन कर करना होगा इंतजार
मधुबनी : नववर्ष में दो दिन तेज धूप निकलने के बाद लोगों ने ठंड से राहत मिली थी. लेकिन दो दिन बाद ही मौसम ने करवट ले ली. पछिया हवा ने एक बार ठंड को वापस बुला लिया. सर्द पछिया हवा शाम होते ही चुभन दे रही है. वहीं हल्की सी बादल के बीच सूरज का लुका छिपी से धूप पूरी तरह नहीं खिल पाती.
अधिकतम तापमान में इजाफा नहीं हो रही है. सुबह की कुहासा, पानी की बूंद की तरह गिर रहा है. जिससे कनकनी बढ़ी है. जिले में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी तीन से चार दिन बादल छाये रहने की उम्मीद है. उसके बाद ही मौसम साफ होगा. बताया जा रहा है कि 10 जनवरी से दिन में धूप निकलेगी. इसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी.
सुबह में देर से निकली धूप : सोमवार की सुबह पछिया हवा चलने तथा कोहरे के कारण ठंड की तल्खी जारी रही. 11 बजे तक आसमान में हल्के बादल छाये रहे. जिससे मध्यम धूप बेअसर रही. मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि सर्द पछिया हवा के कारण दो तीन दिन और कनकनी बरकरार रहेगी. ठंड बढने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. बदलते मौसम के कारण बच्चों व बुर्जुर्गों को परेशानी हो रही है. बुखार, सर्दी खांसी से परेशान हो रहे हैं. बढती ठंड से लोगों के कामकाज व बच्चों की पढाई पर असर पररहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें