मधुबनी : करीब दस किलोमीटर की रफ्तार से पछिया हवा बुधवार को भी चलती रही. जिससे तापमान लगातार नीचे जा रहा है. आलम यह है कि अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान बीते चालीस साल में सबसे नीचे गया है.
यह तापमान अगले दो दिन तक रहने का अनुमान बताया गया है. लोग देर तक अपने घरो मे दुबके रहे. वहीं छोटे छोटे बच्चों का स्कूल जाना भी धीरे धीरे कम होने लगा है. गर्म कपड़ो की मांग बढ़ गयी है. बाजार में कंबल, स्वेटर व अन्य गर्म कपड़े की खरीदारी करते हुए लोग देखे जा रहे हैं. अलाव के आगे लोग बैठने लगे हैं. लोग जैकेट व स्वेटर पहनकर दफ्तर को निकले. हालांकि सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी कम रही.