17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 साल में सबसे नीचे गिरा अधिकतम तापमान

मधुबनी : करीब दस किलोमीटर की रफ्तार से पछिया हवा बुधवार को भी चलती रही. जिससे तापमान लगातार नीचे जा रहा है. आलम यह है कि अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान बीते चालीस साल में सबसे नीचे गया है. […]

मधुबनी : करीब दस किलोमीटर की रफ्तार से पछिया हवा बुधवार को भी चलती रही. जिससे तापमान लगातार नीचे जा रहा है. आलम यह है कि अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान बीते चालीस साल में सबसे नीचे गया है.

यह तापमान अगले दो दिन तक रहने का अनुमान बताया गया है. लोग देर तक अपने घरो मे दुबके रहे. वहीं छोटे छोटे बच्चों का स्कूल जाना भी धीरे धीरे कम होने लगा है. गर्म कपड़ो की मांग बढ़ गयी है. बाजार में कंबल, स्वेटर व अन्य गर्म कपड़े की खरीदारी करते हुए लोग देखे जा रहे हैं. अलाव के आगे लोग बैठने लगे हैं. लोग जैकेट व स्वेटर पहनकर दफ्तर को निकले. हालांकि सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी कम रही.

चार बजते ही हो गया अंधेरा . तेज पछिया हवा बीते मंगलवार से ही चल रही है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज किया गयी है. वही कनकनी भी लगातार बढ़ गयी है. शाम चार बजे ही अंधेरा छा गया. जिस कारण शाम में सड़कें वीरान हो गयी. वहीं लोग सुबह में विलंब से घर से निकले. सूर्यदेव का दर्शन बुधवार को नहीं हो सका. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 48 घंटे तक मौसम का यह हाल रह सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें