झंझारपुर : सर्प दंश से एक विवाहिता की मौत अनुमंडल अस्पताल में हो गई. महिला की झंझारपुर आरएस ओपी क्षेत्र के मदनपुर अवाम निवासी अमित झा की 45 वर्षीय पत्नी पुतुल देवी बतायी गई है.
घटना के बावत बताया जाता है कि महिला पुतुल देवी अपने घर में सांझ का दिया जलाने गई थी. उसी जगह लकड़ी का ढेर भी था. जहां पैर में सर्प ने डंस लिया. महिला सर्प को नहीं देखी मगर शंका के आधार पर दर्द से कराह रही थी. परिजन महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे. चिकित्सक ने बताया कि जीरो पोजिशन में है. सर्प दंश के बाद उसे घंटे भर के अंदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल पहुंचने के क्रम ही उसकी मौत हो गई थी.