35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रैगन झूला में करंट से दो कर्मियों की हुई थी मौत

पूजा कमेटी के अध्यक्ष, सचिव व झूला संचालक पर एफआइआर मधेपुर (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक पर दुर्गा पूजा मेला में ड्रैगन झूला में करंट से दो कर्मियों की मौत मामले में पूजा कमेटी की लापरवाही सामने अायी है. घटना को लेकर पूजा में नियुक्त बतौर मजिस्ट्रेट रहमतुल्लाह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज […]

पूजा कमेटी के अध्यक्ष, सचिव व झूला संचालक पर एफआइआर

मधेपुर (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक पर दुर्गा पूजा मेला में ड्रैगन झूला में करंट से दो कर्मियों की मौत मामले में पूजा कमेटी की लापरवाही सामने अायी है. घटना को लेकर पूजा में नियुक्त बतौर मजिस्ट्रेट रहमतुल्लाह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पूजा कमेटी के अध्यक्ष महेश महतो, सचिव संतोष झा व ड्रैगन झूला के संचालक नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कौशल प्रसाद को नमजद किया गया है. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले में कारवाई की जा रही है. बताया जाता है कि परिसर में जलजमाव था. इसके बाद भी झूला का आयोजन किया गया.

बता दें कि सोमवार की रात दुर्गा पूजा मेले के दौरान हर्षपति सिंह कॉलेज परिसर में लगे ड्रैगन झूला में अचानक करंट प्रवाहित होने लगा. इसकी चपेट में आने से झूला चलाने वाले दो कर्मियों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि करंट जेनरेटर की लाइन सप्लाई से आ गया था. घटना रात लगभग 12 बजे की है़ मृतक नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कन्हैया कुमार के 37 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार व उसी गांव के सहदेव पासवान के पुत्र 32 वर्षीय मोहन पासवान बताये गये है.

दोनों ड्रैगन झूला के कर्मचारी बताये गये हैं. घटना उस समय हुई, जब ड्रैगन ट्रेन में प्रवाहित हो रही जेनेरेटर की बिजली में तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गयी. इसी दौरान दोनों कर्मी करंट की चपेट में आ गये. झूला के कर्मी दोनों को मधेपुर अस्पताल ले गये, जहां ड्यूटी में मौजूद डॉ चंदन कुमार ने कहा कि दोनों की मौत हो गयी है. इसके बाद भी कर्मी दोनों को डीएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें