झंझारपुर : भैरवस्थान थाना क्षेत्र के लोहना पश्चिम गांव में तालाब में एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक सिंघेश्वर साह का पुत्र ठकाई साह था. घटना के संबंध में बताया गया है कि ठकाई साह गांव के स्कूल के समीप तालाब में शौच करने गया था. इसी क्रम में पांव फिसल जाने के कारण वह तालाब के गहरे पानी में चला गया.
Advertisement
भैरवस्थान में तालाब में डूबने से युवक की मौत
झंझारपुर : भैरवस्थान थाना क्षेत्र के लोहना पश्चिम गांव में तालाब में एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक सिंघेश्वर साह का पुत्र ठकाई साह था. घटना के संबंध में बताया गया है कि ठकाई साह गांव के स्कूल के समीप तालाब में शौच करने गया था. इसी क्रम में पांव फिसल जाने […]
घटना की सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो घटन स्थलपर पहुंचकर युवक को तालाब से निकाला. लेकिन तब तक युवक की मौत हो गयी थी. हालांकि तत्काल स्थानीय चिकित्सक को बुलाया गया. लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. ठकाई साह की मौत से गांव में कोहराम मच गया है. युवक की मौत की सूचना गांव में फैलते ही लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. ठकाई की पत्नी अनीता देवी व माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. विदित हो कि ठकाई को तीन संतान हैं. एक की उम्र 12, दूसरे की 10 एवं तीसरे की उम्र 6 वर्ष है. ठकाई के छोटे-छोटे तीन बच्चे एवं बिलाप कर रही पत्नी व दिव्यांग पिता सिंघेश्वर को देख लोग अपना आंसू नहीं रोक पा रहे थे.
गांव के सरपंच ललिया देवी, कचहरी सचिव रामरूप यादव, लक्ष्मण ठाकुर, शंकर यादव ने कहा कि ये लोग निहायत ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. ठकाई मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाला एकलौता कमाउ पूत था. पंचायत के मुखिया ने तत्काल कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत 3 हजार की राशि उपलब्ध कराया. सीओ कन्हैया लाल ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही आपदा के तहत मिलने वाली राशि दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement