सभी कोर्ट के अभियुक्तों को लेंगे रिमांड पर मधुबनी : जिले में स्थित न्यायालयों में अवकाश के दिन थानों से लाए अभियुक्तों को रिमांड के लिए न्यायिक पदाधिकारी का चयनित किया गया है. जो न्यायालय में स्थित सभी सेशन सहित सभी कोर्ट के अभियुक्तों का रिमांड करेगा. उक्त आशय का आदेश जिला एवं सत्र न्यायाधीश […]
सभी कोर्ट के अभियुक्तों को लेंगे रिमांड पर
मधुबनी : जिले में स्थित न्यायालयों में अवकाश के दिन थानों से लाए अभियुक्तों को रिमांड के लिए न्यायिक पदाधिकारी का चयनित किया गया है. जो न्यायालय में स्थित सभी सेशन सहित सभी कोर्ट के अभियुक्तों का रिमांड करेगा. उक्त आशय का आदेश जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण मुरारी शरण ने उच्च न्यायालय पटना के निर्देश पर जारी किया है.
रिमांड के लिए चार-चार पीठासीन पदाधिकारी हुए हैं चयनित : न्यायालय में अवकाश के दिन आए अभियुक्तों को रिमांड के लिए चार चार पीठासीन पदाधिकारी को जिम्मेवारी दी गई है. जहां व्यवहार न्यायालय मधुबनी में महीना के प्रथम सप्ताह में न्यायालय में अवकाश के दौरान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यप्रकाश अभियुक्तों को रिमांड करेंगे. वहीं दूसरे सप्ताह एसीजेएम प्रथम राकेश कुमार तिवारी, तीसरे सप्ताह में एसीजेएम पंचम रश्मि एवं चौथे सप्ताह में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी महेश्वर दूबे पीठासीन पदाधिकारी होंगे.